UPPSC PCS, ACF, RFO Answer Key 2020
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC)
www.SarkariKendra.com
कुल पद
200 पद
पद का नाम
PCS, ACF, RFO
महत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन की तिथि: 21 अप्रैल 2020
- आवेदन की अंतिम तिथि: 02 जून 2020
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 02 जून 2020
- फाइनल फॉर्म की अंतिम तिथि: 04 जून 2020
- मैन्स फॉर्म की तिथि: 11 जून 2020
- मैन्स फॉर्म की अंतिम तिथि: 18 जून 2020
- प्री प्रवेश पत्र की तिथि: 29 सितम्बर 2020
- आंसर की की तिथि: 13 अक्टूबर 2020
- रिजल्ट की तिथि: 22 नवम्वर 2020
- मैन्स परीक्षा की तिथि: 13 - 26 फरवरी 2021
आवेदन शुल्क
- GEN, OBC अभ्यर्थी : रु 125 /-
- ST, SC अभ्यर्थी : रु 65/-
- शारीरिक विकलांग (PH) अभ्यर्थी : रु 25/-
आयु सीमा
- न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
- अधिकतम आयु: 40 वर्ष
- आयु में छूट की अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन पढें |
आवेदन शुल्क भुगतान का प्रकार
- आवेदन शुल्क का भुगतान आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बेंकिंग तथा ई-चालान के माध्यम से कर सकते हैं
पात्रता
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी संकाय में स्नातक की डिग्री |
- पात्रता योग्यता की अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन पढें |
चयन का आधार
- अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा |
विषय। रजिस्ट्रार, सहायक अभियोजन अधिकारी (ट्रांसपोर्टर)
कानून में स्नातक की डिग्री (LLB)
जिला प्रशासनिक अधिकारी
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से परास्नातक की डिग्री।
जिला लेखा परीक्षा अधिकारी (राजस्व लेखा परीक्षा)
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.Com की डिग्री
सहायक नियंत्रक कानूनी माप (ग्रेड- I) / सहायक नियंत्रक कानूनी माप (ग्रेड- II)
भौतिकी विषय के साथ स्नातक की डिग्री या मैकेनिकल इंजीनियरिंग
सहायक श्रमायुक्त
वाणिज्य / कानून के रूप में समाजशास्त्र या अर्थशास्त्र के साथ कला में स्नातक की डिग्री।
जिला कार्यक्रम अधिकारी
समाजशास्त्र / सामाजिक विज्ञान / गृह विज्ञान / सामाजिक कार्य में स्नातक की डिग्री।
वरिष्ठ व्याख्याता, डाइट
B.Ed परीक्षा के साथ परास्नातक की डिग्री उत्तीर्ण |
जिला प्रोबेशन अधिकारी
मनोविज्ञान / समाजशास्त्र / सामाजिक कार्य में परास्नातक की डिग्री |
बाल विकास परियोजना अधिकारी
समाजशास्त्र / सामाजिक विज्ञान / गृह विज्ञान / सामाजिक कार्य में स्नातक की डिग्री |
नामित अधिकारी / खाद्य सुरक्षा अधिकारी
विषय के रूप में रसायन विज्ञान में परास्नातक की डिग्री |
सांख्यिकीय अधिकारी
गणित / सांख्यिकी / एजी सांख्यिकी में परास्नातक की डिग्री |
श्रम प्रवर्तन अधिकारी
अर्थशास्त्र / समाजशास्त्र / वाणिज्य में परास्नातक की डिग्री |
आवेदन प्रक्रिया
- इस वेबसाइट के अंत में जाकर UPPSC ACF, RFO ऑनलाइन फॉर्म से सम्बंधित नोटिफिकेशन को ध्यान से पढने के पश्चात ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें और भरे हुए आवेदन पत्र की फोटो कॉपी को आगामी चयन प्रक्रिया के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें |
महत्वपूर्ण निर्देश
- UPPSC Assistant Forest Conservator ACF, RFO ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद रजिस्ट्रेशन की रशीद तथा शुल्क की रशीद अपने पास सुरक्षित रख लें |
सभी इच्छुक अभ्यर्थी फार्म भरने से पहले दिशा निर्देशों को भली भांति पढ़ लें |

इन्टरव्यू लेटर डाउनलोड करें (2020)
मैन्स रिजल्ट डाउनलोड करें (2020)
फाइनल रिजल्ट डाउनलोड करें (2019)
मुख्य परीक्षा कार्यक्रम (ACF, RFO)
इंटरव्यू लेटर डाउनलोड (2018)
मुख्य परीक्षा रिजल्ट (2018)
आवेदन फॉर्म को संशोधित करें