उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक, लखनऊ (JEECUP)
UP Polytechnic Syllabus 2020
www.SarkariKendra.com
महत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन की तिथि: 15 फरवरी 2022
- आवेदन की अंतिम तिथि: 05 मई 2022
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 05 मई 2022
- फॉर्म संशोधन की तिथि: 07 - 12 मई 2022
- ऑनलाइन परीक्षा की तिथि: 27 जून से 30 जून 2022
- प्रवेश पत्र की तिथि: 20 जून 2022
- आंसर की की तिथि: 02 जुलाई 2022
- रिजल्ट की तिथि: 18 जुलाई 2022
- काउंसिलिंग की तिथि: 07 सितम्बर 2022
आवेदन शुल्क
- GEN, OBC अभ्यर्थी : रु 300/-
- SC, ST अभ्यर्थी : रु 200/-
आयु सीमा
- न्यूनतम आयु : 14 वर्ष
- अधिकतम आयु : कोई सीमा नहीं
- आयु में छूट की अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन पढें
आवेदन शुल्क भुगतान का प्रकार
- आवेदन शुल्क का भुगतान आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बेंकिंग तथा ई-चालान के माध्यम से कर सकते हैं
शेक्षिक योग्यता
- शेक्षिक योग्यता अलग अलग कोर्स के अनुसार निर्धारित है |
- शैक्षिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन पढें |
चयन का आधार
- अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा तथा काउंसिलिंग के आधार पर किया जायेगा |
ग्रुप
कोर्स का नाम
अवधि
शेक्षिक योग्यता
A
डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग
3 वर्ष
35% अंकों के साथ हाईस्कूल पास तथा 50% PCM विषयों के अंको के साथ 10+2
B
डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग
3 वर्ष
35% अंकों के साथ हाईस्कूल पास तथा 50% PCM विषयों के अंको के साथ 10+2
C
डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग एंड गारमेंट्स टेक्नोलॉजी
3 वर्ष
35% अंकों के साथ हाईस्कूल पास
C
डिप्लोमा इन होम साइंस
2 वर्ष
35% अंकों के साथ हाईस्कूल पास
C
डिप्लोमा इन टेक्सटाइल डिज़ाइन
3 वर्ष
35% अंकों के साथ हाईस्कूल पास
C
डिप्लोमा इन टेक्सटाइल डिज़ाइन (प्रिंटिंग)
3 वर्ष
35% अंकों के साथ हाईस्कूल पास
D
मॉडर्न ऑफिसर मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरिअल सर्विस
2 वर्ष
हिंदी और इंग्लिश विषयों के साथ 10th या 12th की परीक्षा पास |
D
लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस
2 वर्ष
10th या 12th की परीक्षा पास |
E
डिप्लोमा इन फार्मेसी
2 वर्ष
50% अंको के साथ 12th (साइंस) की परीक्षा पास |
F
PG डिप्लोमा इन बायो टेक्नोलॉजी
1 वर्ष
केमिस्ट्री और बायो केमिस्ट्री विषयों के साथ बायोलॉजी में B.S.c डिग्री |
G
सभी G ग्रुप PG डिप्लोमा
2 वर्ष
किसी भी विषय में स्नातक की परीक्षा पास|
H
डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग
3 वर्ष
50% अंको के साथ 12th की परीक्षा पास |
I
डिप्लोमा इन एयरक्राफ्, मेंटेनेंस इंजीनियरिंग (एवियोनिक्स)
3 वर्ष
50% अंको के साथ PCM ग्रुप विषयों के साथ 12th |
J
PG डिप्लोमा इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
1 वर्ष
इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (कोई भी ब्रांच)|
K
डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग ( लेटरल एंटरी )
2 वर्ष
साइंस विषयों के साथ 12th और 10th के साथ ITI प्रमाण पत्र |
फार्म भरने के लिये महत्वपूर्ण नोट
- एडमिशन फार्म के लिये आधार कार्ड जरूरी है |
- पासपोर्ट साइज़ कलर फोटो के उपर नाम और फोटो खिचवाने की तिथि अंकित होनी चाहिए |
( फोटो 3 महीने से ज्यादा पुरानी न हो ) |
- बायें हाथ के अंगूठे का निशान |
आवेदन प्रक्रिया
- इस वेबसाइट के अंत में जाकर UP Polytechnic Admission फॉर्म से सम्बंधित नोटिफिकेशन को ध्यान से पढने के पश्चात ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें और भरे हुए आवेदन पत्र की फोटो कॉपी को आगामी चयन प्रक्रिया के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें |
महत्वपूर्ण निर्देश
- UP Polytechnic Admission Form भरने के बाद रजिस्ट्रेशन की रशीद तथा शुल्क की रशीद अपने पास सुरक्षित रख लें |
सभी इच्छुक अभ्यर्थी फार्म भरने से पहले दिशा निर्देशों को भली भांति पढ़ लें |

ऑनलाइन काउंसिलिंग करें

सीट अलोटमेंट रिजल्ट (7th राउंड)
रिजल्ट डाउनलोड करें (रैंक कार्ड)
काउंसिलिंग कार्यक्रम डाउनलोड करें