UP GNM Training Result 2022
चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, UP
www.SarkariKendra.com
कुल सीट
453 सीट
सीट का नाम
GNM ट्रेनिंग
UP GNM Training Dates
- आवेदन की तिथि: 01 मई 2022
- रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 31 मई 2022
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 31 मई 2022
- रिजल्ट की तिथि: 16 जून 2022
UP GNM Training Fee Details
- GEN अभ्यर्थी : रु 200/-
- OBC, SC, ST अभ्यर्थी : रु 100/-
UP GNM Training Age limit
- न्यूनतम आयु : 17 वर्ष
- अधिकतम आयु : 35 वर्ष
- नोट: आयु में छूट की अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन पढें
आवेदन शुल्क भुगतान का प्रकार
- इस आवेदन फार्म को भरने के लिये किसी भी प्रकार का शुल्क देय नहीं है तथा आवेदन फार्म को सही से भरे |
UP GNM Training Eligibility
- इंटरमीडिएट परीक्षा में अंग्रेजी विषय में 40% अंक होना अनिवार्य है |
- विज्ञान विषय के साथ 10+2 इंटरमीडिएट और हाई स्कूल की परीक्षा पास होना अनिवार्य है |
- ANM परिषद में पंजीकरण होना अनिवार्य है |
- नोट: शैक्षिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन पढें |
UP GNM Training Selection Procedure
- अभ्यर्थी का चयन हाई स्कूल और इंटरमिडीएट के अंको के आधार पर किया जायेगा |
UP GNM Training कॉलेज के अनुसार सीट विवरण 2022
UP GNM Training कॉलेज का नाम
कुल सीट
स्कूल ऑफ नर्सिंग UHM अस्पताल, कानपुर नगर
35
स्कूल ऑफ नर्सिंग L.L.R. अस्पताल कानपुर नगर
67
नर्सिंग स्कूल S.R.N अस्पताल, प्रयागराज
54
नर्सिंग स्कूल M.P. जिला संयुक्त अस्पताल, बरेली
23
नर्सिंग स्कूल SNMC, आगरा
58
स्कूल ऑफ नर्सिंग नेता जी सुभाष चंद्र बोश, जिला अस्पताल, गोरखपुर
50
स्कूल ऑफ नर्सिंग बलरामपुर अस्पताल, लखनऊ
23
स्कूल ऑफ नर्सिंग, SVBP अस्पताल, LLRM मेडिकल कॉलेज, मेरठ
66
स्कूल ऑफ नर्सिंग, गांधी मेमोरियल और एसोसिएटेड अस्पताल KGMU, लखनऊ
77
UP GNM Training Online Form 2022 कैसे भरें ?
- सबसे पहले UP GNM की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें, जिसका लिंक पेज के अंत में UP GNM Training Online Form 2022 दिया गया है |
- छात्र/छात्रा खाते में जाएं |
- आवेदन पत्र में दी गयी जानकारी को ध्यान से भरें |
- छात्र/छात्रा को निर्धारित आकार (30-50 KB) और प्रारूप (jpg, png, gif) में अपने स्कैन किए गए पासपोर्ट आकार के फोटो (3.5 × 4.5cm) और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे |
- आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट / क्रेडिट / नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से करें |
- अतः अंत में Submit the Application Form पर क्लिक करें |
- आपका आवेदन फॉर्म Submit हो जाएगा |
आवेदन प्रक्रिया
- इस वेबसाइट के अंत में जाकर UP GNM Training Online Form से सम्बंधित नोटिफिकेशन को ध्यान से पढने के पश्चात ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें और भरे हुए आवेदन पत्र की फोटो कॉपी को आगामी चयन प्रक्रिया के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें |
महत्वपूर्ण निर्देश
- UP GNM Training Online Form भरने के बाद रजिस्ट्रेशन की रशीद तथा शुल्क की रशीद अपने पास सुरक्षित रख लें |
सभी इच्छुक अभ्यर्थी फार्म भरने से पहले दिशा निर्देशों को भली भांति पढ़ लें |

रिजल्ट डाउनलोड करें