RRB JE Online Form 2019
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
www.SarkariKendra.com
कुल पद
13487 पद
पद का नाम
रेलवे RRB JE
महत्वपूर्ण तिथि
- फार्म भरने की तिथि: 02 जनवरी 2019
- फार्म भरने की अंतिम तिथि: 31 जनवरी 2019
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 05 फरवरी 2019
- स्टेज I परीक्षा की तिथि: 26 जून 2019
- स्टेज I प्रवेश पत्र की तिथि: 22 जून 2019
- स्टेज I आंसर की की तिथि: 11 जुलाई 2019
- स्टेज I फाइनल आंसर की की तिथि: 25 जुलाई 2019
- स्टेज II परीक्षा की तिथि: अगस्त/सितम्बर 2019
- स्टेज I रिजल्ट की तिथि: 13 अगस्त 2019
- स्टेज II प्रवेश पत्र की तिथि: 15 सितम्बर 2019
- स्टेज II आंसर की की तिथि: 26 सितम्बर 2019
- स्टेज II फाइनल आंसर की की तिथि: 10 अक्टूबर 2019
- स्टेज II रिजल्ट की तिथि: 01 नवम्बर 2019
आयु सीमा
- न्यूनतम आयु : 21 साल
- अधिकतम आयु : 40 साल
- आयु में छूट की अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन पढें
आवेदन शुल्क
- जनरल, ओ.बी.सी उम्मीदवार : रु 500/-
- SC, ST उम्मीदवार : रु 250/-
- महिलाओं के लिये ( सभी वर्ग की ): रु 250/-
आवेदन शुल्क भुगतान का प्रकार
- आवेदन शुल्क का भुगतान आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बेंकिंग तथा ई-चालान के माध्यम से कर सकते हैं
शेक्षिक योग्यता
- शेक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग - अलग है |
- शैक्षिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन पढें |
चयन का आधार
- अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा |
जूनियर इंजिनियर
12844
सम्बंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री |
जूनियर इंजिनियर IT
29
PGDCA / B.Sc / B.Tech (CS) / BCA / DOEACC "B" स्तर पर |
डिपोट मटेरियल
227
सम्बंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री |
केमिकल एंड मेटलर्जिकल अस्सिस्टेंट
387
45% अंकों के साथ भौतिकी और रसायन विज्ञान के विषयों के साथ स्नातककी की डिग्री। |
आवेदन प्रक्रिया
- इस वेबसाइट के अंत में जाकर RRB JE Recruitment फॉर्म से सम्बंधित नोटिफिकेशन को ध्यान से पढने के पश्चात ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें और भरे हुए आवेदन पत्र की फोटो कॉपी को आगामी चयन प्रक्रिया के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें |
महत्वपूर्ण निर्देश
- RRB JE Recruitment Form भरने के बाद रजिस्ट्रेशन की रशीद तथा शुल्क की रशीद अपने पास सुरक्षित रख लें |
सभी इच्छुक अभ्यर्थी फार्म भरने से पहले दिशा निर्देशों को भली भांति पढ़ लें |

स्टेज II फाइनल आंसर की

स्टेज II फाइनल आंसर की नोटिस
स्टेज II आंसर की डाउनलोड करें
मोक टेस्ट के लिये लॉग इन करें
स्टेज II नया परीक्षा नोटिस
सभी बोर्ड का स्कोर कार्ड देखें
स्टेज I फाइनल आंसर की डाउनलोड करें
स्टेज I परीक्षा तिथि, मोक टेस्ट