पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे इन हिंदी | स्टेटस चेक कैसे करे, पीडीएफ डाउनलोड

पैन कार्ड: दोस्तों, अब आप UTITSL और NSDL के जरिये आप घर बैठे अपना नया पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते तथा अगर आपका पैन कार्ड पहले से बना हुआ तो आप पैन कार्ड करेक्शन भी कर सकते हैं | अगर आप का पुराना पैन कार्ड खो गया है तो आप दोबारा पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है अगर आप यह जानना चाहते हैं कि हम किस प्रकार से अपना पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है, तो हम आपको यहां पर इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं| इसके साथ साथ अगर आप पैन कार्ड स्टेटस देखना चाहते है | और आप उस पैन कार्ड को डाउनलोड या प्रिंट करना चाहते हैं| तो आपको इसकी जानकारी भी यहां पर मिल जाएगी |

पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई 2022

पैन कार्ड स्टेटस
eDistrict UP

What Is Pan Card?

पैन कार्ड क्या है?

पैन कार्ड का पूरा नाम Permanent Account Number है. ये एक unique डाक्यूमेंट्स होता है और इसे किसी भी तरह के वित्ततीय लेनदेन में यूज़ किया जाता है है. आपने देखा होगा कि PAN Card में 10 digit का alphanumeric number लिखा होता है जो income tax विभाग से मिलता है. PAN Card Income Tax Act,1961 के तहत भारत में laminated Card के रूप में बनता है जिसे income tax department Central Board for Direct Taxes(CBDT) की देख रेख में जारी करता है.

पैन कार्ड का फुल फॉर्म क्या है?

पैन कार्ड का फुल फॉर्म Permanent Account Number होता है |

eDistrict UP Gov In

विभाग का नाम Income Tax Department
सरकार का नाम भारत सरकार
पोर्टल का नाम UTI Portal, NSDL Portal
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal
स्थान भारत

Pan Card Online Apply kaise kare?

पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

आप पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन करके इस पोर्टल पर अपना Pan Card Online Apply कर सकते हैं |

  1. सबसे पहले आप को आधिकारिक वेबसाइट https://tin.tin.nsdl.com/ में जाना होगा |
  2. होम पेज पे जाने के बाद Pan Card Online Apply आप्शन पे क्लिक करे |
  3. उसके बाद आपको जरूरी जानकारी को भरना होगा है |
  4. Pan Card Registration Form
  5. उसके बाद केपचा कोड भर सबमिट बटन पे क्लिक करे |
  6. उसके बाद आपका Pan Card Apply Online हो जायेगा |

Pan Card documents required

पैन कार्ड के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

Pan Card के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ की लिस्ट नीचे दी गई |

  • मतदाता पहचान पत्र
  • पासपोर्ट
  • आधार कार्ड
  • आवेदक की फोटो वाला राशन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • फोटो आईडी कार्ड जो केंद्र सरकार, राज्य सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के किसी भी उपक्रम द्वारा जारी किया जाता हैं
  • एक बैंक द्वारा जारी किया गया एक प्रमाण पत्र,जिसमें आवेदक का फोटो और बैंक अकाउंट न० मौजूद हो
  • आर्म्स लाइसेंस
  • बिजली का बिल
  • लैंडलाइन कनेक्शन बिल
  • फोटो युक्त वोटर आईडी कार्ड

How To Verify Pan Card Online?

पैन कार्ड को कैसे वेरीफाई करें?

Pan Carde को आप UTI Portal, NSDL Portal के माध्यम से आप वेरीफाई कर सकते है | जिसके लिए निम्न चीजों की आवश्यकता होगी |

  • Pan Card
  • Adhaar Card
  • जन्म तिथि
  • मोबाइल नंबर

How To Check Pan Card Status Online?

पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें?

अगर आपने पैन कार्ड के लिए आवेदन किया था तथा अब पैन कार्ड का स्टेटस जानना चाहते है तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन करके इस पोर्टल पर अपना Pan Card Status चेक कर सकते हैं |

  1. सबसे पहले आप को आधिकारिक वेबसाइट https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html में जाना होगा |
  2. होम पेज पे जाने के बाद “अकाउंट का प्रकार” सेलेक्ट करना होगा |
  3. उसके बाद आपको ACKNOWLEDGEMENT NUMBER भरना होगा है |
  4. Pan Card Status
  5. उसके बाद केपचा कोड भर सबमिट बटन पे क्लिक करे |
  6. उसके बाद आपका Pan Card Status Check हो जायेगा |

Pan Card Download kaise kare?

पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

अगर आपने पैन कार्ड के लिए आवेदन किया था तथा अब पैन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन करके इस पोर्टल पर अपना Pan Card Download कर सकते हैं |

  1. सबसे पहले आप को आधिकारिक वेबसाइट https://tin.tin.nsdl.com/ में जाना होगा |
  2. होम पेज पे जाने के बाद “अकाउंट का प्रकार” सेलेक्ट करना होगा |
  3. उसके बाद आपको ACKNOWLEDGEMENT NUMBER भरना होगा है |
  4. उसके बाद केपचा कोड भर सबमिट बटन पे क्लिक करे |
  5. उसके बाद आपका Pan Card Download हो जायेगा |

Pan Card Correction kaise kare?

पैन कार्ड करेक्शन कैसे करें?

अगर आपके पैन कार्ड में कुछ गलती है तथा अब पैन कार्ड करेक्शन करना चाहते है तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन करके इस पोर्टल पर अपना Pan Card Correction कर सकते हैं |

  1. सबसे पहले आप को आधिकारिक वेबसाइट https://tin.tin.nsdl.com/ में जाना होगा |
  2. होम पेज पे जाने के बाद “अकाउंट का प्रकार” सेलेक्ट करना होगा |
  3. उसके बाद आपको ACKNOWLEDGEMENT NUMBER भरना होगा है |
  4. Pan Card Correction
  5. उसके बाद केपचा कोड भर सबमिट बटन पे क्लिक करे |
  6. उसके बाद आपका Pan Card Correction हो जायेगा |

eDistrict UP FAQs

पैन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?

अगर आप अपना पैन कार्ड ऑनलाइन घर बैठे अप्लाई करना चाहते है तो आप इस लेख को अंत तक पढ़े इसमें हमने पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है |

पैन कार्ड आवेदन शुल्क कितना है?

पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कितना 107 रूपए लगता है|

पैन कार्ड कितने दिन में बन जाता है?

पैन कार्ड मुख्यतः 10-15 दिन में बन कर घर पे आ जाता है |

क्या हम पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं?

जी हाँ, आप पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं |

पैन कार्ड का पूरा नाम क्या होता है?

पैन कार्ड का पूरा नाम Permanent Account Number होता है |

पैन कार्ड कहाँ कहाँ प्रयोग होता है?

पैन कार्ड की अधिकतर जरूरत बैंक में होती है अन्य कई सरकारी कार्यो में भी हो सकती है |

पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे?

पैन कार्ड स्टेटस चेक करने का तरीका हमने इस Post में कई तरीको से बताया हैं आप आसानी से पैन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है |

ई-डिस्ट्रिक्ट महत्वपूर्ण लिंक्स

प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिये
eDistrict UP नए पैन कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करें यहां क्लिक करें
पैन कार्ड स्टेटस चेक करें यहां क्लिक करें
पैन कार्ड करेक्शन करें यहां क्लिक करें
पैन कार्ड को री-प्रिंट करें यहां क्लिक करें
पैन कार्ड को आधार से लिंक करें यहां क्लिक करें
पैन कार्ड फॉर्म 49ए डाउनलोड करें यहां क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइट यहां क्लिक करें

Disclaimer: The Examination Results / Marks published in this Website is only for the immediate Information to the Examinees an does not to be a constitute to be a Legal Document. All efforts have made to make the Information available on this Website as Authentic as possible, and we are not responsible for any Inadvertent Error that may have crept in the Examination Results / Marks being published in this Website. Anybody for any loss to anybody or anything caused by any Shortcoming, Defect, or Inaccuracy of the Information on this Website.