Noida Metro Rail Admit Card
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC)
www.SarkariKendra.com
कुल पद
199 पद
पद का नाम
विभिन्न पद
महत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन करने की तिथि: 22 जुलाई 2019
- आवेदन की अंतिम तिथि: 21 अगस्त 2019
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 21 अगस्त 2019
- परीक्षा की तिथि : सितम्बर 2019
- प्रवेश पत्र की तिथि: 12 सितम्बर 2019
- रिजल्ट की तिथि: 03 दिसम्बर 2019
- फाइनल रिजल्ट की तिथि: 22 जनवरी 2020
आवेदन शुल्क
- सामान्य, OBC, EWS अभ्यर्थी : रु 675/-
- ST, SC अभ्यर्थी : रु 500/-
- शारीरिक विकलांग (PH) अभ्यर्थी : रु 500/-
आयु सीमा
- न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: 32 वर्ष
- आयु में छूट की अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन पढें |
आवेदन शुल्क भुगतान का प्रकार
- आवेदन शुल्क का भुगतान आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बेंकिंग तथा ई-चालान के माध्यम से कर सकते हैं
शेक्षिक योग्यता
- शेक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग - अलग है |
- शैक्षिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन पढें |
चयन का आधार
- अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा |
पद का नाम
GEN
OBC
EWS
SC
ST
महिला
कुल
पात्रता
स्टेशन नियंत्रक/ट्रेन ऑपरेटर
4
2
0
1
1
1
9
साइंस / इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री |
कस्टमर रिलेशन Asst (सीआरए)
4
4
1
3
1
1
14
किसी भी संकाय में स्नातक की डिग्री
जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल
4
3
1
2
0
2
12
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा
जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स
3
4
1
3
1
3
15
इलेक्ट्रॉनिक्स/ईसी इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा
जूनियर इंजीनियर सिविल
3
1
0
0
0
0
4
सिविल इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा
मैन्टैनर फिटर
5
2
0
1
1
1
10
फिटर में आईटीआई NCVT / SCVT सर्टिफिकेट
मैन्टैनर इलेक्ट्रीशियन
8
7
2
6
1
5
30
इलेक्ट्रीशियन में ITI NCVT / SCVT सर्टिफिकेट
मैन्टैनर इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिक
15
24
9
18
1
18
90
टीवी और रेडियो / इलेक्ट्रो मैकेनिक में ITI NCVT / SCVT सर्टिफिकेट।
मैन्टैनर फ्रिज और एसी मैकेनिक
4
1
0
1
0
1
7
Ref./एसी में ITI NCVT / SCVT सर्टिफिकेट।
खाता सहायक
2
0
0
0
0
0
3
B.Com की डिग्री या CA परीक्षा उत्तीर्ण
कार्यालय सहायक
1
0
0
0
0
0
1
बीबीए / बीसीए की डिग्री
आवेदन प्रक्रिया
- इस वेबसाइट के अंत में जाकर Noida Metro Rail Recruitment फॉर्म से सम्बंधित नोटिफिकेशन को ध्यान से पढने के पश्चात ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें और भरे हुए आवेदन पत्र की फोटो कॉपी को आगामी चयन प्रक्रिया के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें |
महत्वपूर्ण निर्देश
- Noida Metro Rail Recruitment Form भरने के बाद रजिस्ट्रेशन की रशीद तथा शुल्क की रशीद अपने पास सुरक्षित रख लें |
सभी इच्छुक अभ्यर्थी फार्म भरने से पहले दिशा निर्देशों को भली भांति पढ़ लें |

फाइनल रिजल्ट डाउनलोड करें