Indian Army SSC Technical Recruitment 2019
ज्वाइन इंडियन आर्मी
www.SarkariKendra.com
कुल पद
191 पद
पद का नाम
SSC टेक्निकल
महत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन करने की तिथि : 24 जुलाई 2019
- आवेदन करने की अंतिम तिथि : 22 अगस्त 2019
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 22 अगस्त 2019
- कोर्स प्रारम्भ होने की तिथि : अप्रैल 2020
आवेदन शुल्क
- सामान्य, OBC अभ्यर्थी : रु 0/-
- ST, SC अभ्यर्थी : रु 0/-
- सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थी : रु 0/-
आयु सीमा
- न्यूनतम आयु : 20 वर्ष
- अधिकतम आयु: 27 वर्ष
- आयु में छूट की अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन पढें |
आवेदन शुल्क भुगतान का प्रकार
- इस आवेदन फार्म को भरने के लिये किसी भी प्रकार का शुल्क देय नहीं है तथा आवेदन फार्म को सही से भरे
शेक्षिक योग्यता
- अभ्यर्थी के पास सम्बंधित ट्रेड में स्नातक स्तर पर इंजीनियरिंग की डिग्री होना अनिवार्य है |
- नोट: केवल अविवाहित अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते है |
- शैक्षिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन पढें |
चयन का आधार
- अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा तथा शारीरिक योग्यता के आधार पर किया जायेगा |
लघु सेवा आयोग 53 पुरुष विभिन्न पद
175
लघु सेवा आयोग 24 महिलाएं विभिन्न पद
14
ट्रेड के अनुसार पदों का विवरण
ट्रेड का नाम
पुरुष
महिला
योग्यता
सिविल
46
4
सिविल / स्ट्रक्चरल में इंजीनियरिंग डिग्री |
मैकेनिकल
14
3
मैकेनिकल / ऑटोमोबाइल में इंजीनियरिंग डिग्री |
इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स
22
2
इलेक्ट्रिकल / पावर / सिस्टम / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग डिग्री |
एरोनॉटिकल / एविएशन / बैलिस्टिक / एवियोनिक्स
12
0
एरोनॉटिकल में इंजीनियरिंग डिग्री |
कंप्यूटर साइंस / इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी / आईटी
44
3
कंप्यूटर इंजीनियरिंग / विज्ञान / आईटी / कंप्यूटर में M.Sc की डिग्री
इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार / सैटेलाइट कॉमू
23
2
इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में इंजीनियरिंग डिग्री।
इलेक्ट्रॉनिक्स / ऑप्टो / माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स और माइक्रोवेव / फाइबरऑप्टिक्स
8
0
पावर इलेक्ट्रॉनिक्स । और ड्राइव |
उत्पादन अभियांत्रिकी
3
0
उत्पादन में इंजीनियरिंग की डिग्री
वास्तुकला / भवन निर्माण प्रौद्योगिकी
3
0
आर्किटेक्चर में इंजीनियरिंग डिग्री।
आवेदन प्रक्रिया
- इस वेबसाइट के अंत में जाकर Indian Army SSC Technical Recruitment फॉर्म से सम्बंधित नोटिफिकेशन को ध्यान से पढने के पश्चात ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें और भरे हुए आवेदन पत्र की फोटो कॉपी को आगामी चयन प्रक्रिया के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें |
महत्वपूर्ण निर्देश
- Indian Army SSC Technical Recruitment Form भरने के बाद रजिस्ट्रेशन की रशीद तथा शुल्क की रशीद अपने पास सुरक्षित रख लें |
सभी इच्छुक अभ्यर्थी फार्म भरने से पहले दिशा निर्देशों को भली भांति पढ़ लें |
ऑनलाइन आवेदन करें (रजिस्ट्रेशन)