Indian Airforce Agniveer Admit Card 2022
www.SarkariKendra.com
महत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन की तिथि: 24 जून 2022
- आवेदन की अंतिम तिथि: 05 जुलाई 2022
- परीक्षा तिथि: 24 जुलाई 2022
- प्रवेश पत्र की तिथि: 20 जुलाई 2022
- रिजल्ट की तिथि: 10 अगस्त 2022
- सिलेक्शन लिस्ट की तिथि: 11 नवम्बर 2022
आवेदन शुल्क
- GEN, OBC अभ्यर्थी : रु 0/-
- ST, SC अभ्यर्थी : रु 0/-
Indian Airforce Agniveer आयु सीमा
- न्यूनतम आयु : 17.5 वर्ष
- अधिकतम आयु: 23 वर्ष
- वर्तमान आयु की गणना करें Age Calculator .
- आयु में छूट की अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन पढें |
आवेदन शुल्क भुगतान का प्रकार
- इस आवेदन फार्म को भरने के लिये किसी भी प्रकार का शुल्क देय नहीं है तथा आवेदन फार्म को सही से भरे |
Indian Airforce Agniveer शेक्षिक योग्यता
- शेक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग - अलग है |
- शैक्षिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन पढें |
Indian Airforce Rally Bharti चयन का आधार
- अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा तथा शारीरिक योग्यता तथा चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जायेगा |
Indian Airforce पदों का विवरण
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ गणित, भौतिकी और अंग्रेजी में 50% अंकों के साथ 12वीं इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की हो या
भारतीय वायु सेना के अग्निवीर वायु का सेवन 01
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / ऑटोमोबाइल / कंप्यूटर साइंस / इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी / सूचना प्रौद्योगिकी) में 3 वर्ष इंजीनियरिंग डिप्लोमा या
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ 2 Yrs व्यावसायिक विषय भौतिकी और गणित के साथ Aggrgate और अंग्रेजी में पाठ्यक्रम |
अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।
Indian Airforce पैकेज (सैलरी) का विवरण
साल
मासिक पैकेज
हाथ में
30% निधि
पहला
30,000/-
21000/-
9000/-
दूसरा
33,000/-
23100/-
9900/-
तीसरा
36,500/-
25580/-
10950/-
चौथा
40,000/-
28000/-
12000/-
आवेदन फॉर्म भरने के लिए महत्वएपूर्ण दिशा-निर्देश
- सर्वप्रथम ध्यायनपूर्वक, पंजीकरण करने के लिए दिए गए सभी दिशा-निर्देशों को पढ़ें और उसके बाद आगे की प्रक्रिया करें |
- अगर आप नए उपयोगकर्ता है तो पंजीकरण टैब पर क्लिक करें
- क्लिक करते ही पंजीकरण तालिका विंडो खुल जाएगी और उस आवेदन पत्र में दिए गए सभी स्था।नों को सही से भर दें |
- अपनी सभी व्य क्तिगत जानकारी ठीक उसी प्रकार दें, जिस प्रकार मैट्रिक प्रमाण पत्र में दी हों। (जैसे- अपना नाम, जन्मेतिथि, पिता का नाम और शैक्षिक योग्यीता) |
- सुनिश्चित कर लें कि सभी जानकारियों को सही तरीके से भर दिया गया है और उसके बाद, सेव टैब पर क्लिक करें |
- वेबसाइट पर एक बार आपका पंजीकरण हो जाने के बाद, आपकी ई-मेलआई और मोबाइल नम्बेर पर एक वनटाइम पासवर्ड भेजा जाएगा |
- इसके बाद, सफल पंजीकरण करने के लिए उस ओटीपी को दर्ज कर दें और तत्पसश्चामत ही अभ्यइर्थी की प्रोफाइल, हमारी प्रणाली द्वारा बनाई जाएगी |
- इसके बाद, आपका प्रोफाइल पेज खुल जाएगा और आप, स्क्रीपन पर अपने डैशबोर्ड को देख सकते हैं |
- पंजीकरण/लॉगिन पेज के लिए ''जारी रखें'' पर क्लिक करें |
Indian Airforce आवेदन प्रक्रिया
- इस वेबसाइट के अंत में जाकर Indian Airforce Agniveer Registration फॉर्म से सम्बंधित नोटिफिकेशन को ध्यान से पढने के पश्चात ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें और भरे हुए आवेदन पत्र की फोटो कॉपी को आगामी चयन प्रक्रिया के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें |
महत्वपूर्ण निर्देश
- Indian Airforce Agniveer Registration फॉर्म भरने के बाद रजिस्ट्रेशन की रशीद तथा शुल्क की रशीद अपने पास सुरक्षित रख लें |
सभी इच्छुक अभ्यर्थी फार्म भरने से पहले दिशा निर्देशों को भली भांति पढ़ लें |

नामांकन सूची डाउनलोड करें
चयन सूची डाउनलोड करें (विज्ञान विषय)
चयन सूची डाउनलोड करें (विज्ञान विषय)
फेज II प्रवेश पत्र डाउनलोड करें