DBRAU Web Registration, Exam Form 2022
डॉ भीम राव आंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा (DBRAU)
www.SarkariKendra.com
DBRAU Web Registration 2021-22 Dates
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि: 01 जुलाई 2021
- रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 20 अक्टूबर 2021
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 20 अक्टूबर 2021
- वार्षिक परीक्षा की तिथि : ---
DBRAU Web Registration Fee
- GEN, OBC अभ्यर्थी : रु 100 + बैंक चार्जेस
- SC, ST अभ्यर्थी : रु 100 + बैंक चार्जेस
DBRAU Web Registration Age Limit
- न्यूनतम आयु : कोई सीमा नहीं
- अधिकतम आयु : कोई सीमा नहीं
- आयु में छूट की अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन पढें
DBRAU Web Registration 2021-22 Payment
- आवेदन शुल्क का भुगतान आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बेंकिंग तथा ई-चालान के माध्यम से कर सकते हैं
DBRAU Web Registration 2021-22 Eligibility
- स्नातक (UG): किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th व 12th की परीक्षा पास कर ली हो |
- परास्नातक (PG): किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th व 12th तथा स्नातक की परीक्षा पास कर ली हो |
- शैक्षिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन पढें |
डिग्री का प्रकार
कोर्स का नाम
UG कोर्स (स्नातक)
BA (VOC), BA LLB, B.Sc (AG), B.Sc (VOC), B.Sc (Home Science), B.Com (VOC), BBA, BBA (HM), BFA, BE, B.Pharma, B.Lib.I.Sc, B.P.Ed.
PG कोर्स (परास्नातक)
M.A, M.Sc, M.Sc (Home Science), M.Sc (AG), M.Com, M.Phill, M.Stat, M.S.W, MBA, MBA (Part Time), MBA TTM, MCA, M.Ed, LLM, M.Lib, L.Sc, MHRM.
डिप्लोमा / सर्टिफिकेट/ प्रोफेशनल कोर्स
Diploma in Linguistic, Fine Arts, DPL and CPL (Russian. German, French), GST, PG Diploma/ Advance Diploma.
Web Registration फॉर्म भरने के लिये आवश्यक प्रपत्र
- हाईस्कूल (10th) तथा इंटरमिडीएट (12th) की मार्कशीट
- स्नातक के अंतिम वर्ष की मार्कशीट
- परास्नातक के अंतिम वर्ष की मार्कशीट
- आधार कार्ड
- दो नवीन पासपोर्ट साइज़ फोटो
Dbrau Web Registration फॉर्म कैसे भरें
- सबसे पहले आप को इस पेज के अंत में जाना होगा |
- उसके बाद दी गयी लिंक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें पे क्लिक करें |
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा उस पर मांगी गयी जानकारी को सही से भरें |
- जानकारी को सही से भरने के बाद फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड करें |
- उसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें तथा प्रिंट आउट ले लें |
- आपका Dbrau Web Registration फॉर्म भर जायेगा |
Dbrau Web Registration फॉर्म प्रिंट कैसे करें
- सबसे पहले आप को इस पेज के अंत में जाना होगा |
- उसके बाद दी गयी लिंक रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्रिंट करें पे क्लिक करें |
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा उस पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को सही से भरें |
- उसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें |
- आपका Web Registration फॉर्म खुल जायेगा |
Dbrau Contact Number | Help Desk
- For Technical Support Please Contact : +919670681096, 8126975991, 0562 285 8468 |
- Email us : [email protected] |
- Contact Number की अधिक जानकारी के लिये Dbrau की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें |
आवेदन प्रक्रिया
- इस वेबसाइट के अंत में जाकर DBRAU Admission Form 2021 से सम्बंधित नोटिफिकेशन को ध्यान से पढने के पश्चात ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें और भरे हुए आवेदन पत्र की फोटो कॉपी को आगामी एडमिशन प्रक्रिया के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें |
महत्वपूर्ण निर्देश
- DBRAU Web Registration फॉर्म भरने के बाद DBRAU Web Registration 2021 की रशीद तथा शुल्क की रशीद अपने पास सुरक्षित रख लें |
सभी इच्छुक अभ्यर्थी फार्म भरने से पहले दिशा निर्देशों को भली भांति पढ़ लें |

ऑनलाइन वेब रजिस्ट्रेशन फॉर्म (B.Ed)

DBRAU Private Form

DBRAU Exam Form

बेक पेपर रिजल्ट
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें (UG)
ऑनलाइन वेब रजिस्ट्रेशन फॉर्म (PG/LLB/BLIB)
ऑनलाइन वेब रजिस्ट्रेशन फॉर्म (MED/LLM/PGDMC/PGDCP/MLIB)
प्राइवेट वेब रजिस्ट्रेशन फॉर्म
रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करें
आवेदन फॉर्म को संशोधित करें
रजिस्ट्रेशन नंबर पुनः प्राप्त करें
सत्र 2021-22 प्रवेश हेतु दिशा निर्देश
रजिस्ट्रेशन हेतु दिशा निर्देश
डिग्री के लिये अप्लाई करें