छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर
CSJM Kanpur Admit Card 2019
www.SarkariKendra.com
महत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन की तिथि: 26 मार्च 2021
- रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 10 अप्रैल 2021
- परीक्षा की तिथि : ---
- प्रवेश पत्र उपलब्ध होंगें : ---
आवेदन शुल्क
- GEN, OBC, अभ्यर्थी : कोर्स के अनुसार
- SC, ST अभ्यर्थी : कोर्स के अनुसार
आयु सीमा
- न्यूनतम आयु: NA
- अधिकतम आयु: NA
- आयु में छूट की अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन पढें
आवेदन शुल्क भुगतान का प्रकार
- आवेदन शुल्क का भुगतान आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बेंकिंग तथा ई-चालान के माध्यम से कर सकते हैं
रिजल्ट देखने के लिये आवश्यक प्रपत्र
- रिजल्ट के लिये रोल नंबर की आवश्यकता होगी |
- तथा प्रवेश पत्र या अंकतालिका की आवश्यकता हो सकती है |
शेक्षिक योग्यता
- स्नातक के लिए (UG):किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th की परीक्षा पास होना अनिवार्य है |
- परास्नातक के लिए (PG):किसी भी मान्यता प्राप्त विस्वविध्यालय से स्नातक की परीक्षा पास होना अनिवार्य है |
- शैक्षिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन पढें |
BA, LLB, BCA, BBA, BPT and Other Diploma Course.
MBA, M.Ed, M.PEd, M.Phill, MA in Various Subject, M.Lib and M.Sc.
कोर्स के अनुसार शेक्षिक योग्यता
कोर्स का नाम
शेक्षिक योग्यता
B.A. / B.Com Part I
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की हो |
B.A. / B.Com Part II
BA/ B.Com Part I की परीक्षा पास की हो और CSJMU कानपुर से रेगुलर/प्राइवेट कोर्स में दाखिला होना अनिवार्य है |
B.A. / B.Com Part III
BA/ B.Com Part II की परीक्षा पास की हो और CSJMU कानपुर से रेगुलर/प्राइवेट कोर्स में दाखिला होना अनिवार्य है |
M.A. / M.Com Part I
55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री SC, ST अभ्यर्थियों के लिए 50 प्रतिशत अंक |
M.A. / M.Com Part II
MA/ M.Com Part I की परीक्षा पास की हो और CSJMU कानपुर से रेगुलर/प्राइवेट कोर्स में दाखिला होना अनिवार्य है |
ऑनलाइन डिग्री के लिये कैसे अप्लाई करें
- सबसे पहले आप को इस पेज के अंत में जाना होगा |
- उसके बाद दी गयी लिंक "डिग्री के लिये अप्लाई करें" पे क्लिक करें |
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा उस पर अपना नया खाता बना लें |
- अगर खाता बना है तो लॉग इन कर लें |
- लॉग इन होने के बाद डिग्री से सम्बंधित जानकारी भरें |
- अतः अंत में सबमिट बटन पे क्लिक कर दें डिग्री के लिये अप्लाई हो जायेगा |
आवेदन प्रक्रिया
- इस वेबसाइट के अंत में जाकर CSJM Private Admission Form 2021 से सम्बंधित नोटिफिकेशन को ध्यान से पढने के पश्चात ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें और भरे हुए आवेदन पत्र की फोटो कॉपी को आगामी एडमिशन प्रक्रिया के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें |
महत्वपूर्ण निर्देश
- CSJM Admission Form 2021 भरने के बाद वेब रजिस्ट्रेशन की रशीद तथा शुल्क की रशीद अपने पास सुरक्षित रख लें |
सभी इच्छुक अभ्यर्थी फार्म भरने से पहले दिशा निर्देशों को भली भांति पढ़ लें |

ऑनलाइन आवेदन करें