CSIR NET Registration ऑनलाइन फॉर्म 2019
संक्षेप में जानकारी :
CSIR NET Registration: वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान (परिषद सीएसआईआर), नई दिल्ली ने हाल ही में CSIR NET Registration फॉर्म का नोटिफिकेशन जारी किया है तथा जो अभ्यर्थी इच्छुक हैं और निर्धारित योग्यता रखते हैं वे अभ्यर्थी CSIR NET Registration फार्म भरने से पहले नोटिफिकेशन को भली भांति पढ़ लें. तथा जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं वे पेज के अंत में जाके दी गयी लिंक्स पे क्लिक करके फार्म भर सकते हैं. |