CRPF Paramedical Staff Admit Card 2023
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)
www.SarkariKendra.com
कुल पद
789 पद
पद का नाम
पैरामेडिकल स्टाफ
महत्वपूर्ण तिथि
- ऑफलाइन आवेदन की तिथि: 20 जुलाई 2020
- ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 20 जुलाई 2020
- CBT परीक्षा की तिथि: 31 मार्च 2023
- प्रवेश पत्र की तिथि: मार्च 2023
आवेदन शुल्क
- ग्रुप बी अभ्यर्थी: रु 200/-
- ग्रुप सी अभ्यर्थी: रु 100/-
- सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थी: रु 0/-
- ST, SC अभ्यर्थी: रु 0/-
आयु सीमा
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: 30 वर्ष
- आयु में छूट की अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन पढें |
आवेदन शुल्क भुगतान का प्रकार
- आवेदन शुल्क का भुगतान आप डिमांड ड्राफ्ट, इंडियन पोस्ट पेमेंट ऑर्डर DIGP Group Center, CRPF Bhopal के फेवर में भुगतान करना हैं
शेक्षिक योग्यता
- शेक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग अलग है |
- शैक्षिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन पढें |
चयन का आधार
- अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा तथा शारीरिक दक्षता के आधार पर किया जायेगा |
पद का नाम
आयु सीमा
कुल पद
योग्यता
कांस्टेबल (सफाई कर्मचारी)
18-25 वर्ष
121
कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण तथा 1 वर्ष के अनुभव के साथ हिंदी और अंग्रेजी पढ़ने और लिखने के ज्ञान
सब इंस्पेक्टर (स्टाफ नर्स)
18-30 वर्ष
157
कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण तथा नर्सिंग में डिप्लोमा और काउंसिल में रजिस्ट्रेशन
कांस्टेबल (कुक)
18-25 वर्ष
116
कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण तथा 2 वर्ष का अनुभव
ASI (फार्मासिस्ट)
18-30 वर्ष
84
कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण तथा फार्मेसी में डिप्लोमा और काउंसिल में रजिस्ट्रेशन
हेड कांस्टेबल (जूनियर एक्सरे असिस्टेंट)
20-25 वर्ष
84
कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण तथा रेडियो डायग्नोसिस में डिप्लोमा
हेड कांस्टेबल (फिजियोथेरेपी असिस्टेंट)
20-25 वर्ष
64
कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण तथा फिजियोथेरेपिस्ट में डिप्लोमा
ASI (लैब टेक्नीशियन)
20-25 वर्ष
88
विज्ञान विषय के साथ कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण तथा लैब तकनीशियन में प्रमाण पत्र
ASI (इलेक्ट्रो कार्डियोग्राफी टेक.)
20-25 वर्ष
1
विज्ञान विषय के साथ कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण तथा इलेक्ट्रो कार्डियोग्राफी टेक में सर्टिफिकेट
हेड कांस्टेबल (ANM/दाई)
18-25 वर्ष
3
कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण तथा नर्सिंग में डिप्लोमा और काउंसिल में रजिस्ट्रेशन
हेड कांस्टेबल (डायलिसिस टेक)
18-25 वर्ष
8
कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण तथा डायलिसिस टेक्नीशियन में डिप्लोमा और काउंसिल में रजिस्ट्रेशन
ASI (डेंटल टेक)
20-25 वर्ष
4
विज्ञान विषय के साथ कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण तथा 2 साल का डेंटल हाइजीनिस्ट में कोर्स
हेड कांस्टेबल (लैब एस्ट)
20-25 वर्ष
5
विज्ञान विषय के साथ कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण तथा 2 साल का प्रयोगशाला असिस्टेंट में प्रमाण पत्र
हेड कांस्टेबल (इलेक्ट्रीशियन)
20-25 वर्ष
1
कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण तथा लेक्ट्रीशियन ट्रेड में पॉलिटेक्निक का डिप्लोमा
हेड कांस्टेबल (स्टीवर्ड)
18-23 वर्ष
3
कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण तथा फूड बेवरेज में डिप्लोमा
कांस्टेबल (मासाची)
18-25 वर्ष
4
कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण तथा 2 वर्ष का अनुभव
ASI (फिजियोथेरेपिस्ट)
18-25 वर्ष
5
कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण तथा फिजियोथेरेपिस्ट में डिप्लोमा/डिग्री
सब इंस्पेक्टर (रेडियोग्राफर)
18-30 वर्ष
8
कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण तथा रेडियो डायग्नोसिस में डिप्लोमा
कांस्टेबल (चौकीदार)
18-23 वर्ष
5
कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण तथा 2 वर्ष का अनुभव
कांस्टेबल (W/C)
18-23 वर्ष
3
कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण तथा 1 वर्ष का अनुभव
कांस्टेबल (टेबल ब्वॉय)
18-23 वर्ष
1
कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण तथा 2 वर्ष का अनुभव
हेड कांस्टेबल (पशु चिकित्सा)
20-25 वर्ष
3
PCB स्ट्रीम में कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण तथा पशु चिकित्सा/पशुधन में डिग्री/डिप्लोमा/प्रमाण पत्र
हेड कांस्टेबल (लैब टेक)
20-25 वर्ष
1
PCB स्ट्रीम में कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण तथा वेटनरी लैब टेक्नीशियन में डिग्री/डिप्लोमा
हेड कांस्टेबल (रेडियोग्राफर)
20-25 वर्ष
1
PCB स्ट्रीम में कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण तथा रेडियोग्राफी में डिग्री/डिप्लोमा/प्रमाण पत्र
इंस्पेक्टर (आहार विशेषज्ञ)
20-25 वर्ष
1
होम साइंस/होम इकोनॉमिक्स विषय के साथ B.Sc की डिग्री तथा पोषण और आहार में डिप्लोमा
लिंग
ऊंचाई
छाती
दौड़
लंबी कूद
ऊंची कूद
पुरुष
170 सेंटीमीटर
80-85 सेंटीमीटर
7 मिनट में 1 मील
10 फीट
3 फीट
महिला
157
NA
6 मिनट में 800 मीटर
6 फीट
2.5 फीट
आवेदन प्रक्रिया
- इस वेबसाइट के अंत में जाकर CRPF Paramedical Staff Offline Form फॉर्म से सम्बंधित नोटिफिकेशन को ध्यान से पढने के पश्चात ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें और भरे हुए आवेदन पत्र की फोटो कॉपी को आगामी चयन प्रक्रिया के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें |
महत्वपूर्ण निर्देश
- CRPF Paramedical Staff Offline Form भरने के बाद Demand Draft तथा शुल्क की रशीद अपने पास सुरक्षित रख लें |
सभी इच्छुक अभ्यर्थी फार्म भरने से पहले दिशा निर्देशों को भली भांति पढ़ लें |

प्रवेश पत्र डाउनलोड करें